Hardik Pandya shares Workout Video on Instagram ahead of IPL 2020, Watch Video. Team India star all-rounder Hardik Pandya is paying special attention to his fitness these days. Hardik is preparing for the 13th season of the Indian Premier League. In the IPL Hardik plays for the franchise team Mumbai Indians.
टीम इंडिया के स्टार ऑल-राउंडर हार्दिक पांड्या इन दिनों अपनी फिटनेस पर खास ध्यान दे रहे हैं। हार्दिक इंडियन प्रीमियर लीग के 13वें सीजन की तैयारियों में जुटे हुए हैं। आईपीएल में हार्दिक फ्रेंचाइजी टीम मुंबई इंडियंस के लिए खेलते हैं। हार्दिक ने पिछले साल अक्टूबर में बैक सर्जरी कराई थी, जिसके चलते वो काफी समय से क्रिकेट से दूर भी रहे। हार्दिक ने अपना आखिरी इंटरनैशनल मैच पिछले साल सितंबर में खेला था
#HardikPandya #HardikPandyaWorkout #IPL2020